Sunday 18 February 2018

TNPSC Recruitment 2018: मोटर व्‍हीकल इंस्‍पेक्‍टर के 113 पदों पर निकली भर्ती

TNPSC Recruitment 2018: मोटर व्‍हीकल इंस्‍पेक्‍टर के 113 पदों पर निकली भर्ती

पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (www.tnpscexams.in) पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को रजिस्‍ट्रेशन शुल्‍क के रुप में 150 और परीक्षा शुल्क के रुपए में भी 150 रुपए जमा कराने होंगे.

Written by: एनडीटीवी एजुकेशन टीम, Updated: 15 फ़रवरी, 2018 5:05 PM



















तमिलनाडु लोक सेवा आयोग (TNPSC) ने मोटर वाहन निरीक्षक, ग्रेड II के पद पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है. आवेदन प्रक्रिया 13 मार्च 2018 को खत्म हो जाएगी. कुल 113 पदों पर ये भर्तियां होनी हैं. चयन उम्मीदवार के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा. लिखित परीक्षा 10 जून, 2018 को आयोजित की जाएगी. 



महत्‍वपूर्ण डेट

ऑनलाइन एप्‍लीकेशन जमा करने की लास्‍ट डेट: 13 मार्च, 2018

बैंक के जरिए एग्‍जामिनेशन की फीस जमा करने की आखिरी तिथि: 15 मार्च, 2018

अपने दस्‍तावेजों की कॉपी जमा करने की आखिरी तिथि: 15 मार्च, 2018

पात्रता मापदंड

उम्‍मीदवार को SSLC में उतीर्ण होना चाहिए.
उम्‍मीदवार को या तो ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए.
21 वर्ष से 32 वर्ष तक के उम्‍मीदवार इन पदों के लिए अप्‍लाई कर सकते हैं. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जाति (ए), एसटी, एमबीसी/डीसी, बीसी, बीसीएम और विधवा महिलाओं के लिए कोई आयु सीमा नहीं है.


एप्‍लीकेशन प्रोसेस

पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (www.tnpscexams.in) पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को रजिस्‍ट्रेशन शुल्‍क के रुप में 150 और परीक्षा शुल्क के रुपए में भी 150 रुपए जमा कराने होंगे.

अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

https://khabar.ndtv.com/news/jobs/tnpsc-recruitment-2018-apply-for-113-motor-vehicle-inspector-1813163

For Career Guidance.

AAYAM SHIKSHA

Contact - 8210052866,7065131299

OR Visit  - www.aayamshiksha.com




No comments:

Post a Comment

Bihar Board Result 2018: परिणाम जारी करने को लेकर हुई बैठक, BSEB इस दिन जारी कर सकता है रिजल्ट

Bihar Board Result 2018: परिणाम जारी करने को लेकर हुई बैठक, BSEB इस दिन जारी कर सकता है रिजल्ट BSEB (बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड) बिह...