Saturday 19 May 2018

AKTU के छात्रों को अब घर बैठे डाक से मिलेगी डिग्री-मार्कशीट

AKTU के छात्रों को अब घर बैठे डाक से मिलेगी डिग्री-मार्कशीट

AKTU के छात्रों को इस साल से सभी सेमेस्टर की मार्कशीट डाक के जरिए घर पर ही मिलेगी.पहले छात्रों की डिग्री ही डाक से उनके घर भेजी जाती थी.

आईएएनएस , Updated: 20 मई, 2018 8:03 AM

लखनऊ : देश के नामी तकनीकी विश्वविद्यालयों में शुमार UP के डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU) में पढ़ने वाले छात्रों को इस साल से सभी सेमेस्टर की मार्कशीट डाक के जरिए घर पर ही मिलेगी.विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि इससे पहले छात्रों की डिग्री ही डाक से उनके घर भेजी जाती थी, लेकिन अब मार्कशीट भी उनके घर तक पहुंचाई जाएगी. विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. राजीव कुमार के मुताबिक कई विद्यार्थियों की शिकायतें आती थीं कि कॉलेज उनकी मार्कशीट रोक लेता है और मार्कशीट लेते समय अतिरिक्त फीस भी ली जाती है.स्कॉलरशिप नहीं आने पर भी मार्कशीट रोके जाने की शिकायतें हैं. इसी को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है.

  • छात्रों की सहूलियत के लिए AKTU का निर्णय
  • घर पर डाक से भेजी जाएगी मार्कशीट
  • अभी तक सिर्फ डिग्री ही भेजी जाती थी घर







अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें




AAYAM SHIKSHA 


For Admission Register Now






No comments:

Post a Comment

Bihar Board Result 2018: परिणाम जारी करने को लेकर हुई बैठक, BSEB इस दिन जारी कर सकता है रिजल्ट

Bihar Board Result 2018: परिणाम जारी करने को लेकर हुई बैठक, BSEB इस दिन जारी कर सकता है रिजल्ट BSEB (बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड) बिह...