Tuesday 9 January 2018

एक रोमांचक करियर: अपराधियों को पकड़ना सीखिए, 60 हजार तक सैलरी







आज जहां देखो अपराध के मामले बढ़ते जा रहे हैं। अपराध करने के बाद अपराधी को पकड़ना कई बार काफी मुशि्कल होता है। अपराध बढ़े , इसके लिएअपराधियों को काबू में करना भी जरूरी है। इसके कई उपाय भी किए गए हैं। इन्हीं उपायों में से एक है 'क्रिमिनोलॉजी' यानी अपराध विज्ञान। इसका सीधा संबंध अपराधिक घटनाओं से होता है।



अपराध की जांच-पड़ताल कर अपराधियों तक पहुंचना, एक रोमांचक करियर साबित हो सकता है। यदि आपकी दिलचस्पी इस क्षेत्र में है, तो क्रिमिनोलॉजी का क्षेत्र आपके लिए ही है।

क्या है क्रिमिनोलॉजी

अपराध, अपराधी, आपराधिक स्वभाव तथा अपराधियों के सुधार का वैज्ञानिक अध्ययन, अपराध विज्ञान के अंतर्गत किया जाता है। इसके अंतर्गत अपराध के प्रति समाज का रवैया, उसके कारण, परिणाम, प्रकार एवं अपराध की रोकथाम का अध्ययन किया जाता है।

अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।




For career related guidance contact @aayamshiksha.

Call - 8210052866 / 8076608919.



No comments:

Post a Comment

Bihar Board Result 2018: परिणाम जारी करने को लेकर हुई बैठक, BSEB इस दिन जारी कर सकता है रिजल्ट

Bihar Board Result 2018: परिणाम जारी करने को लेकर हुई बैठक, BSEB इस दिन जारी कर सकता है रिजल्ट BSEB (बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड) बिह...